Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blank‘युसूफ पठान बाहरी, वोटर्स के साथ खेल रहे खेल’ : मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद TMC सांसद का रवैया देख पार्टी नेताओं ने ही लताड़ा, कहा- तौर-तरीके नहीं बदले तो नहीं मिलने देंगे टिकटblank‘इस बर्बर घटना से हम व्यथित, खुलेआम घूम रहे अपराधी’: भारत ने हिंदू नेता की हत्या पर बांग्लादेश को फटकारा, कहा – ये चिंताजनक पैटर्न का हिस्साblankअभी 10 साल कुर्सी पर रहेंगे PM मोदी, अगला चुनाव भी जीतेंगे, 90+ साल जिएँगे: जिन्होंने सबसे पहले देखी दिल्ली में केजरीवाल की हार, उनकी भविष्यवाणीblank‘जिन्हें बुर्के से समस्या नहीं, उन्हें जनेऊ से क्यों दिक्कत’: कर्नाटक में CET परीक्षा में हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव देख BJP ने उठाए सवाल, बवाल के बाद कॉन्ग्रेस मंत्री ने जाँच के आदेश दिएblankगाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर, थाना प्रभारियों को चेतावनी और बड़ा सन्देशblankयोगी सरकार और पुलिस की छवि को घूमिल कर रही हनुमानगंज की पुलिसblankबुद्धा हॉस्पिटल का फर्जीवाड़ा उजागर,ऑपरेशन कांड की जांच को सीएमओ ने बनाई टीमblankजिस वक्फ कानून के विरोध में इस्लामी कट्टरपंथी कर रहे हिंसा, उसका दाऊदी बोहरा समुदाय ने किया समर्थन: PM मोदी से मुलाकात कर कहा- शुक्रिया, इससे मुस्लिमों को होगा फायदाblankपुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिरblankनेता, SP, यूट्यूबर… पंजाब में सबके घर पर करवाता था ग्रेनेड अटैक, अब अमेरिका में पकड़ा गया हैप्पी पासिया: ISI की शह पर खड़ा कर रहा था आतंक का नेटवर्क, बब्बर खालसा से लिंक
महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी लोकायुक्त न्यूज़ विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी सोमवार को पाैष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गया है। इस आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व से भी लोग जुड़ रहे हैं। रूस से महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। जिससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आकर आप असली भारत को देखते हैं और यह महसूस करते हैं कि भारत की असली ताकत यहां के लोग हैं, वह इस पवित्र जगह आकर खुशी से झूम रहे हैं। भारत से उन्हें प्यार है और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। https://youtu.be/XZulTeUeZUg दूसरे विदेशी श्रद्धालु जिनका नाम जेरेमी है, उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर गंगा और यमुना को देखना बहुत ही सुखद है। वह सात सालों से सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस धर्म में लोगों का विश्वास है और यह अंधविश्वास नहीं है यही बात इस धर्म को खूबसूरत बनाती है। जोनाथन जो भारत पहली बार आए हैं वह बताते हैं कि उनका भारत आने का अहसास बहुत ही खुशनुमा है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां के लोग तो अच्छे है ही यहां का खाना भी लाजवाब है। यहां के सभी धर्मस्थल, पवित्र जगहों, मंदिरों को देखना बहुत ही सुखद अहसास है। वह यहां के शाही स्नान का सुख लेना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी उत्साहित हैं। श्रद्धालु पूरे विश्व से प्रयागराज में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, स्पेन से आए श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ जैसे पर्व में आकर अपने आप को साैभाग्यशाली और खुशनुमा महसूस कर रहे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को बताते हैं कि भारत विश्व का धार्मिक दिल है यहां का पानी ठंडा है, पर यहां के लोग गर्मजोशी से स्वागत करने वाले है। इस साल महाकुंभ 144 साल बाद बनने वाले महासंयोग में होने जा रहा है। इस आयोजन में लोग सुगमता से मेलास्थल पहुंच सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी इंतजाम किया है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर होता है। इस बार इस महाआयोजन में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है।   Click to listen highlighted text! महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी लोकायुक्त न्यूज़ विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी सोमवार को पाैष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गया है। इस आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व से भी लोग जुड़ रहे हैं। रूस से महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। जिससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आकर आप असली भारत को देखते हैं और यह महसूस करते हैं कि भारत की असली ताकत यहां के लोग हैं, वह इस पवित्र जगह आकर खुशी से झूम रहे हैं। भारत से उन्हें प्यार है और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। https://youtu.be/XZulTeUeZUg दूसरे विदेशी श्रद्धालु जिनका नाम जेरेमी है, उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर गंगा और यमुना को देखना बहुत ही सुखद है। वह सात सालों से सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस धर्म में लोगों का विश्वास है और यह अंधविश्वास नहीं है यही बात इस धर्म को खूबसूरत बनाती है। जोनाथन जो भारत पहली बार आए हैं वह बताते हैं कि उनका भारत आने का अहसास बहुत ही खुशनुमा है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां के लोग तो अच्छे है ही यहां का खाना भी लाजवाब है। यहां के सभी धर्मस्थल, पवित्र जगहों, मंदिरों को देखना बहुत ही सुखद अहसास है। वह यहां के शाही स्नान का सुख लेना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी उत्साहित हैं। श्रद्धालु पूरे विश्व से प्रयागराज में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, स्पेन से आए श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ जैसे पर्व में आकर अपने आप को साैभाग्यशाली और खुशनुमा महसूस कर रहे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को बताते हैं कि भारत विश्व का धार्मिक दिल है यहां का पानी ठंडा है, पर यहां के लोग गर्मजोशी से स्वागत करने वाले है। इस साल महाकुंभ 144 साल बाद बनने वाले महासंयोग में होने जा रहा है। इस आयोजन में लोग सुगमता से मेलास्थल पहुंच सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी इंतजाम किया है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर होता है। इस बार इस महाआयोजन में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है।

महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ की आभा देख विदेशी श्रद्धालु भी हुए मोहित,संगम में लगाई डुबकी

लोकायुक्त न्यूज़
विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी सोमवार को पाैष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गया है। इस आयोजन में भारत ही नहीं बल्कि विश्व से भी लोग जुड़ रहे हैं। रूस से महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। जिससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आकर आप असली भारत को देखते हैं और यह महसूस करते हैं कि भारत की असली ताकत यहां के लोग हैं, वह इस पवित्र जगह आकर खुशी से झूम रहे हैं। भारत से उन्हें प्यार है और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

दूसरे विदेशी श्रद्धालु जिनका नाम जेरेमी है, उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर गंगा और यमुना को देखना बहुत ही सुखद है। वह सात सालों से सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस धर्म में लोगों का विश्वास है और यह अंधविश्वास नहीं है यही बात इस धर्म को खूबसूरत बनाती है।

जोनाथन जो भारत पहली बार आए हैं वह बताते हैं कि उनका भारत आने का अहसास बहुत ही खुशनुमा है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां के लोग तो अच्छे है ही यहां का खाना भी लाजवाब है। यहां के सभी धर्मस्थल, पवित्र जगहों, मंदिरों को देखना बहुत ही सुखद अहसास है। वह यहां के शाही स्नान का सुख लेना चाहते हैं। जिसके लिए वह काफी उत्साहित हैं।
श्रद्धालु पूरे विश्व से प्रयागराज में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, स्पेन से आए श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ जैसे पर्व में आकर अपने आप को साैभाग्यशाली और खुशनुमा महसूस कर रहे हैं। ब्राजील से आए फ्रांसिस्को बताते हैं कि भारत विश्व का धार्मिक दिल है यहां का पानी ठंडा है, पर यहां के लोग गर्मजोशी से स्वागत करने वाले है।
इस साल महाकुंभ 144 साल बाद बनने वाले महासंयोग में होने जा रहा है। इस आयोजन में लोग सुगमता से मेलास्थल पहुंच सकें, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी इंतजाम किया है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल पर होता है।
इस बार इस महाआयोजन में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है।

Related Posts

गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर, थाना प्रभारियों को चेतावनी और बड़ा सन्देश

गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड पर, थाना प्रभारियों को चेतावनी और बड़ा सन्देश लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी गाज़ियाबाद के नवयुक्त पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़…

योगी सरकार और पुलिस की छवि को घूमिल कर रही हनुमानगंज की पुलिस

योगी सरकार और पुलिस की छवि को घूमिल कर रही हनुमानगंज की खाकी हनुमानगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, रिश्वत का आरोप और जान की कीमत लगाने पर मचा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!