
कुशीनगर में बिना मान्यता चल रहे तीन स्कूल को एसडीएम ने कराया सील
डीएम महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी पडरौना के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई
शिवाकांत पांडेय/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले में बगैर मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दी है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश और उपजिलाधिकारी पडरौना ऋषभ पुंडीर के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में रविंद्र नगर थाना क्षेत्र के तीन अवैध विद्यालयों को मंगलवार को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रशासन,पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इन स्कूलों को बंद कराया।
जिन विद्यालयों को सील किया गया, उनमें प्रभात तारा स्कूल (मोती छापर, रविंद्र नगर), नवीन जूनियर हाई स्कूल (धरमपुर बुजुर्ग) और सरस्वती ज्ञान मंदिर (जानकी नगर) शामिल है। अधिकारियों के अनुसार ये विद्यालय बिना किसी मान्यता व अनुमति के लंबे समय से संचालित हो रहे थे।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ और नियमों की अनदेखी को देखते हुए इन विद्यालयों को बंद करने की कार्रवाई की गई।
उक्त सम्बन्ध में एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने बताया कि तहसील क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों की जांच की जा रही है। जो भी विद्यालय अनधिकृत पाए जाएंगे, उनके खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा के नाम पर अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कानूनगो हरिशंकर सिंह समेत अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।