
एसडीएम ने रेत में राख मिलाने के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में तहसील अमरिया क्षेत्र के मुंडलिया गौसू में स्थित एवरेस्ट स्टोन क्रेशर पर एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी करते हुए एसडीएम ने रेत में राख मिलाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।
रेत में मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर राख की मिलावट की जा रही थी। एसडीएम ने मौके से रेत के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मिलावट के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी।
एसडीएम मयंक गोस्वामी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।