
मिशन शक्ति 5.0 के तहत स्कूली छात्राओं को किया गया जागरूक
लोकायुक्त न्यूज
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैरमपुर (खलीलाबाद) में मिशन शक्ति 5.0 और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के मार्गदर्शन तथा प्रभारी यातायात परमहंस की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, एम्बुलेंस-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही साइबर अपराध, कानूनी प्रावधानों और सरकारी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और अध्यापकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, बिना नंबर प्लेट वाहन न चलाने, ओवरस्पीड व नशे की हालत में गाड़ी न चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की आदत डालने पर विशेष जोर दिया।