
लोकायुक्त न्यूज
संभल। बीते करीब डेढ़ माह पहले जिले के जामा मस्जिद में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जांच के दौरान हुए दंगे में एसपी और सीओ पर गोली चलाने वाले आरोपी को संभल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के फिराक में था तभी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
https://youtu.be/M33Q0Wa80Cs?feature=shared
बीते 24 नवंबर को संभल में दंगा और हिंसा के मामले में एसपी के के विश्नोई और सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी सलीम पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला नारा थानाक्षेत्र कोतवाली संभल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जिला छोड़ कर फरार हो गया था और दिल्ली के सीलमपुरी इलाके में रह रहा था। बीते दिनों वह जिला एवं सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण के इरादे से संभल आया हुआ था इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है जो संभल हिंसा के दौरान उसने लूटा था।
https://youtu.be/8DnSE4svSUo?feature=shared
इस मामले में एएसपी संभल शिरीष चंद्र ने बताया कि आरोपी सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर पहले ही सात संगीन धाराओं में केस दर्ज है। आरोपी सलीम संभल हिंसा के बाद दिल्ली के सीलमपुरी इलाके में जाकर छुपा हुआ था। वह दिल्ली से चलकर न्यायालय में आत्मसमर्पण के इरादे से आया हुआ था इसी दौरान उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हिंसा में पुलिस अब तक कुल 52 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाब हुई एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई हैं।
https://youtu.be/vjZALgt7lhE?feature=shared