
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन
लेखाकार के अमर्यादित व्यवहार व लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण की मांग
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पडरौना को चार सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। संगठन ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व महासंघ के जिला महामंत्री मनीष कुमार तिवारी ने किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मई 2025 से चयन वेतनमान की पत्रावलियां कार्यालय में लंबित हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके अलावा वर्ष 2024 में ब्लाक अध्यक्ष रामायन कुमार यादव द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर दिए गए निर्देशों के बावजूद कार्यालय के लेखाकार अमित कुमार सिंह के कार्य व्यवहार में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। इस संबंध में आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन ने यह भी मांग की कि विभिन्न निरीक्षणों के बाद लगाए गए वेतन कटौती की लंबित आख्या को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जाए। साथ ही शिक्षकों की ई-सर्विस बुक व मानव सम्पदा पोर्टल पर मौजूद अन्य त्रुटियों को दूर करने के लिए शिक्षकों के पत्र अग्रसारित किए जाएं। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनीष कुमार तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष रामायन कुमार यादव, ब्लाक मंत्री राजन समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।