
अलीगढ़ में राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन ने विभिन्न माँगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
1. ज्ञापन सौंपा गया -: मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी (डीएम) के नाम टप्पल पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया।
2. धरना प्रदर्शन की घोषणा -: आगामी 3 जनवरी 2025 से टप्पल ब्लॉक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा।
3. मुख्य मुद्दा -: यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे बड़े हादसों में घायल समय पर उपचार न मिलने से दम तोड़ देते हैं।ट प्पल क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर बनवाने की माँग को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।
बयान -: चौधरी रमेश कुमार अत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, ने कहा कि घायलों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए टप्पल में ट्रॉमा सेंटर बनवाना आवश्यक है।