
कुशीनगर सांसद की सख्ती के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय, जल्द शुरू होगा अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। रेलवे क्रॉसिंग के कारण जाम की समस्या से जूझ रहे पडरौना वासियों के लिए राहत की खबर है। शहर के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास और नोनिया पट्टी ढाले के पास प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इस दिशा में निविदा प्रक्रिया आरंभ हो गई है और 10 मार्च को निविदाएं खोली जाएंगी। यह निर्णय तब आया जब क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे ने रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई और निर्माण कार्य में हो रही देरी पर सवाल उठाए।
सांसद के दबाव के बाद रेलवे ने तेज की प्रक्रिया
पडरौना शहर के बीचों-बीच रेलवे लाइन गुजरती है, जिसमें पांच प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग हैं। मुख्य क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है। विशेष रूप से सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग और भूतनाथ कॉलोनी की क्रॉसिंग पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसे देखते हुए सांसद विजय दूबे ने पिछले वर्ष रेल मंत्री से मुलाकात कर अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी थी। रेल मंत्री के निर्देश पर रेलवे अधिकारियों ने भूमि निरीक्षण किया और परियोजना को स्वीकृति दी।
15 करोड़ से बनेगा अंडरपास, 65 करोड़ की लागत से तैयार होगा ओवरब्रिज
रेलवे ने अंडरपास निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये और ओवरब्रिज निर्माण के लिए 65 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। अंडरपास का निर्माण सुभाष चौक रेलवे क्रॉसिंग के आगे कोतवाली रोड जाने वाले मार्ग पर किया जाएगा, जो रेलवे की भूमि में होगा। दूसरी ओर, ओवरब्रिज का निर्माण भूतनाथ कॉलोनी के पास की क्रॉसिंग पर किया जाएगा।
मार्च-अप्रैल में शुरू होगा निर्माण कार्य
रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मार्च महीने में अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जबकि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है और 10 मार्च को ऑनलाइन निविदाएं खोली जाएंगी। माना जा रहा है कि सभी औपचारिकताएं अधिकतम एक महीने में पूरी कर ली जाएंगी।
सांसद की नाराजगी के बाद रेलवे ने दिए आदेश
हाल ही में सांसद विजय दूबे ने वाराणसी मंडल के डीआरएम से मुलाकात कर निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि अधिकतम एक सप्ताह के भीतर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि रेलवे ने पिछले वर्ष ही इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कार्य शुरू नहीं हो सका था। अब सभी बाधाएं दूर कर दी गई हैं और जल्द ही पडरौनावासियों को इस समस्या से निजात मिलेगी।
स्थानीय जनता को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे क्रॉसिंग के कारण पडरौना शहर में जाम की समस्या काफी गंभीर थी, जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अंडरपास और ओवरब्रिज बनने के बाद इस समस्या से स्थायी रूप से छुटकारा मिलेगा और लोगों का आवागमन सुगम होगा। रेलवे प्रशासन की सक्रियता और सांसद के प्रयासों से यह बहुप्रतीक्षित परियोजना अब जल्द ही धरातल पर उतरने जा रही है।