
AMU में छात्र की संदिग्ध मौत से खड़े हुए सवाल,परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप
लोकायुक्त न्यूज़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र मोहम्मद शाकिर की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लखीमपुर खीरी के काशता गांव निवासी 26 वर्षीय छात्र का शव शुक्रवार सुबह मुमताज हॉस्टल के बरामदे में मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
शाकिर के भाइयों का कहना है कि उनका भाई ऐसा कदम नहीं उठा सकता। वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और चाहते हैं कि इस मामले की सच्चाई सामने आए। घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस मामले ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सकेगी।