
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न,संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना (कुशीनगर): पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को विकासखंड बिशुनपुरा के कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष उमेश गिरी द्वारा किया गया, जिसमें संगठन को सशक्त बनाने और पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल कुशवाहा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि वे एक-दूसरे का समर्थन और सहयोग करें, जिससे संगठन और अधिक मजबूत बन सके।
तहसील अध्यक्ष उमेश गिरी एवं ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय यादव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन को सुदृढ़ करने और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक में नवीन पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, बलवंत यादव, अबुलैस अंसारी, गोविंद गिरी, अजय गौतम, विनोद कुशवाहा, नंदलाल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दीनानाथ शर्मा, दीपक शर्मा और पंकज कुमार गुप्ता सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।