
जनता को त्वरित न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता : अजय कुमार पटेल
चौरा खास थाने में नवागत थाना प्रभारी ने पत्रकारों संग की बैठक
अवधेश कुमार त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
बनकटा बाजार,कुशीनगर। नवागत थाना प्रभारी अजय कुमार पटेल ने बृहस्पतिवार को चौरा खास थाने में क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक में थानाक्षेत्र की समस्याओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं जनसरोकार के मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की छवि जनमानस में सकारात्मक बने, इसके लिए पुलिस टीम पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। फरियादियों को तत्काल और प्रभावी राहत देना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि सामने आती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और यदि वे क्षेत्रीय समस्याओं को उजागर करते हैं तो पुलिस प्रशासन उनका संज्ञान लेकर त्वरित समाधान का प्रयास करेगा। बैठक में पत्रकार ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यदि पुलिस व पत्रकार अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें, तो अधिकांश विवाद स्वतः ही समाप्त हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस-पत्रकार समन्वय को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद वर्मा, विवेक उपाध्याय, अशोक दत्त पांडेय, पप्पू राजभर, राहुल शर्मा, राजू चौबे, रजनीश मिश्र, प्रमोद सिंह समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।