Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankडॉक्टर्स डे पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक में केक काटकर किया गया चिकित्सकों का सम्मानblankकुशीनगर में दिनदहाड़े तीन मासूम बच्चियों का अपहरण, गांव में मचा हड़कंपblankकुशीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों को जबरन उठाकर प्राइवेट स्कूल में ले जाने का आरोप,कारवाई की मांग blankगेट से घसीटकर ले गए अंदर, गार्डरूम में गैंगरेप किया: कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी दिखी CCTV में, पुलिस सबूतों की जाँच में जुटीblankअडानी ग्रीन एनर्जी ने बनाया रिकॉर्ड, 15000 MW अक्षय ऊर्जा के लगाए प्लांट: 79 लाख घरों को किया जा सकता है रोशन, CEO ने कहा- 13 राज्यों को मिलेगा फायदाblankचीन-पाकिस्तान के बंकर में रखे हथियार भी उड़ाएगा भारत, जमीन के 100 मीटर नीचे भी मार करेगा अग्नि-5 मिसाइल का ‘बंकर बस्टर’ वेरिएंट: DRDO कर रहा डेवलप, 9800 KM/H की रफ़्तार से चलेगीblankधरमौली के युवक की गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाblankकुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिवblankकुशीनगर में “सोनम-2” का पर्दाफाश,फर्जी शादी, बदला धर्म और फिर 18 एकड़ ज़मीन के लालच में प्रेमी संग मिलकर सुहागरात के दिन की हत्याblankकुशीनगर में विद्युत करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत
आखिरकार अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना हुईं सुनीता विलियम्स, PM मोदी ने पत्र लिख भारत आने का दिया न्योता: कहा- आप भले मीलों दूर हैं, लेकिन हमारे दिल के पास हैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स 9 महीने के बाद धरती पर वापस होने के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सामने आया है। यह पत्र उन्होंने विलियम्स को 1 मार्च, 2025 को लिखा था। इस पत्र में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत की शानदार बेटियों में से एक बताया। यह पत्र PMO में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने साझा किया है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएँ देता हूँ। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री श्री माइक मैसिमिनो से हुई। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया।” As the whole world waits, with abated breath, for the safe return of Sunita Williams, this is how PM Sh @narendramodi expressed his concern for this daughter of India.“Even though you are thousands of miles away, you remain close to our hearts,” says PM Sh Narendra Modi’s… pic.twitter.com/MpsEyxAOU9— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 18, 2025 पीएम मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों को हमेशा आप पर गर्व रहा है। हाल की घटनाओं ने एक बार फिर आपकी दृढ़ता को दर्शाया है। भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं। भारत के लोग आपके कुशल स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।” सुनीता विलियम्स के साथ मुलाक़ात का जिक्र भी पीएम मोदी ने किया। पीएम मोदी ने उनके पिता के साथ 2016 में हुई मुलाक़ात के विषय भी बात की और विलियम्स को भारत की सबसे शानदार बेटियों में से एक बताया। पीएम मोदी ने इच्छा जताई कि वह उनकी धरती पर वापसी के बाद उनसे मिलना चाहेंगे। गौरलतब है कि सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंस गई थीं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे। अब NASA ने क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया है। यह मिशन स्पेसएक्स के एक स्पेसक्राफ्ट से गया है। मंगलवार (18 मार्च, 2025) को सुनीता विलियम्स इसमें सवार भी हो गई हैं। जल्द ही वह धरती पर पहुँच जाएँगी। उनके बुधवार शाम तक (फ्लोरिडा समय) के धरती पर आने की संभावना है। उनके साथ 2 और अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ रहे हैं।   Click to listen highlighted text! आखिरकार अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना हुईं सुनीता विलियम्स, PM मोदी ने पत्र लिख भारत आने का दिया न्योता: कहा- आप भले मीलों दूर हैं, लेकिन हमारे दिल के पास हैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स 9 महीने के बाद धरती पर वापस होने के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सामने आया है। यह पत्र उन्होंने विलियम्स को 1 मार्च, 2025 को लिखा था। इस पत्र में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत की शानदार बेटियों में से एक बताया। यह पत्र PMO में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने साझा किया है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएँ देता हूँ। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री श्री माइक मैसिमिनो से हुई। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया।” As the whole world waits, with abated breath, for the safe return of Sunita Williams, this is how PM Sh @narendramodi expressed his concern for this daughter of India.“Even though you are thousands of miles away, you remain close to our hearts,” says PM Sh Narendra Modi’s… pic.twitter.com/MpsEyxAOU9— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 18, 2025 पीएम मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों को हमेशा आप पर गर्व रहा है। हाल की घटनाओं ने एक बार फिर आपकी दृढ़ता को दर्शाया है। भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं। भारत के लोग आपके कुशल स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।” सुनीता विलियम्स के साथ मुलाक़ात का जिक्र भी पीएम मोदी ने किया। पीएम मोदी ने उनके पिता के साथ 2016 में हुई मुलाक़ात के विषय भी बात की और विलियम्स को भारत की सबसे शानदार बेटियों में से एक बताया। पीएम मोदी ने इच्छा जताई कि वह उनकी धरती पर वापसी के बाद उनसे मिलना चाहेंगे। गौरलतब है कि सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंस गई थीं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे। अब NASA ने क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया है। यह मिशन स्पेसएक्स के एक स्पेसक्राफ्ट से गया है। मंगलवार (18 मार्च, 2025) को सुनीता विलियम्स इसमें सवार भी हो गई हैं। जल्द ही वह धरती पर पहुँच जाएँगी। उनके बुधवार शाम तक (फ्लोरिडा समय) के धरती पर आने की संभावना है। उनके साथ 2 और अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ रहे हैं।

आखिरकार अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना हुईं सुनीता विलियम्स, PM मोदी ने पत्र लिख भारत आने का दिया न्योता: कहा- आप भले मीलों दूर हैं, लेकिन हमारे दिल के पास हैं

अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स 9 महीने के बाद धरती पर वापस होने के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सामने आया है। यह पत्र उन्होंने विलियम्स को 1 मार्च, 2025 को लिखा था। इस पत्र में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत की शानदार बेटियों में से एक बताया। यह पत्र PMO में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने साझा किया है।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएँ देता हूँ। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री श्री माइक मैसिमिनो से हुई। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया।”

As the whole world waits, with abated breath, for the safe return of Sunita Williams, this is how PM Sh @narendramodi expressed his concern for this daughter of India.“Even though you are thousands of miles away, you remain close to our hearts,” says PM Sh Narendra Modi’s… pic.twitter.com/MpsEyxAOU9— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 18, 2025

पीएम मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों को हमेशा आप पर गर्व रहा है। हाल की घटनाओं ने एक बार फिर आपकी दृढ़ता को दर्शाया है। भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं। भारत के लोग आपके कुशल स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

सुनीता विलियम्स के साथ मुलाक़ात का जिक्र भी पीएम मोदी ने किया। पीएम मोदी ने उनके पिता के साथ 2016 में हुई मुलाक़ात के विषय भी बात की और विलियम्स को भारत की सबसे शानदार बेटियों में से एक बताया। पीएम मोदी ने इच्छा जताई कि वह उनकी धरती पर वापसी के बाद उनसे मिलना चाहेंगे।

गौरलतब है कि सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में फंस गई थीं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे।

अब NASA ने क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया है। यह मिशन स्पेसएक्स के एक स्पेसक्राफ्ट से गया है। मंगलवार (18 मार्च, 2025) को सुनीता विलियम्स इसमें सवार भी हो गई हैं। जल्द ही वह धरती पर पहुँच जाएँगी। उनके बुधवार शाम तक (फ्लोरिडा समय) के धरती पर आने की संभावना है। उनके साथ 2 और अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ रहे हैं।

  • Related Posts

    डॉक्टर्स डे पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक में केक काटकर किया गया चिकित्सकों का सम्मान

    डॉक्टर्स डे पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक में केक काटकर किया गया चिकित्सकों का सम्मान लोकायुक्त न्यूज पडरौना, कुशीनगर। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक, पडरौना में मंगलवार…

    कुशीनगर में दिनदहाड़े तीन मासूम बच्चियों का अपहरण, गांव में मचा हड़कंप

    कुशीनगर में दिनदहाड़े तीन मासूम बच्चियों का अपहरण, गांव में मचा हड़कंप लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकिया से मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!