
प्रधान ने सड़क किनारे नाली निर्माण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
भारी जलजमाव से परेशान है जनता, अनहोनी की आशंका
रजनीकांत मिश्र/लोकायुक्त न्यूज
कोटवा,कुशीनगर। विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटवां कला की ग्राम प्रधान सुफिया खातून ने कोटवां बाजार से होकर गुजरने वाले नेवरिया-घुघली मुख्य मार्ग पर भारी जलजमाव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्राम प्रधान ने अपने पत्र में बताया है कि यह मार्ग बाजार, ब्लॉक मुख्यालय और अस्पताल से जुड़ाव के कारण अत्यंत व्यस्त रहता है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पैदल, दोपहिया और चारपहिया वाहनों से गुजरते हैं। सड़क के किनारे नाली न होने से वर्षा के समय भारी जलभराव हो जाता है, जिससे आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पहले एक छोर पर नाली बनी हुई है, लेकिन दूसरे छोर तक नाली नहीं है, जिससे जल निकासी नहीं हो पाती। इस कारण सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लकमुद्दीन ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग (PWD) को निर्देशित कर नाली निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।