
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण का शुभारम्भ
लोकायुक्त न्यूज़
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को होली के शुभ अवसर पर नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान करने के लिए ₹1890 करोड़ के व्ययभार से विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का लखनऊ से सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में दिखाया गया।
इस कार्यक्रम में माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल और जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने लाभार्थियों के साथ सहभागिता की। जिलाधिकारी ने 10 लाभार्थी महिलाओं, जिनमें रंभा देवी और गिरिजा देवी प्रमुख थीं, को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यह योजना महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने में मददगार साबित हो रही है। वहीं, विधायक मनीष जायसवाल ने इसे सरकार की एक लोककल्याणकारी पहल बताते हुए हर पात्र परिवार तक इसे पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को काले धुएं और उससे होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाई है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय और जिला नोडल अधिकारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनके बैंक खातों में सब्सिडी सीधे अंतरित की जा रही है। जिन लाभार्थियों की केवाईसी लंबित है, उन्हें 31 मार्च तक गैस एजेंसी में जाकर यह प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।
कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, लाभार्थी महिलाएं, जनपद स्तरीय अधिकारी और तेल कंपनियों के समन्वयक मौजूद रहे।