Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

blank लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर: जिले के खड्डा ब्लॉक अंतर्गत भैंसहवा ग्रामसभा में ग्राम प्रधान मोहन भारती पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कुशीनगर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रधान द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर शासन से करोड़ों रुपये अवमुक्त कराए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर इनमें से अधिकांश कार्य अधूरे हैं या शुरू ही नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों पर योजनाएं पूरी दिखाकर धनराशि की बंदरबांट की गई। गांव में बने शौचालय कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो गए, हैंडपंप खराब पड़े हैं और सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई हैं। आवास योजना में भी भारी अनियमितताएं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अवैध वसूली की जा रही है। लाभार्थियों से किस्त जारी कराने के लिए कमीशन मांगा जा रहा है। इतना ही नहीं, गांव में हैंडपंपों के नाम पर भी लाखों रुपये आए, लेकिन धरातल पर नतीजा शून्य है—आज ग्रामसभा में एक भी हैंडपंप सही से कार्य नहीं कर रहा। शिकायत पर हुई जांच, लेकिन कार्यवाही अधूरी स्थानीय लोगों की शिकायत पर खड्डा ब्लॉक के बीडीओ द्वारा जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद कुछ जगहों पर आनन-फानन में कार्य शुरू भी कराया गया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह सब सिर्फ दिखावे के लिए है। असली दोषियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों की चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सैकड़ों की संख्या में आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
  Click to listen highlighted text! कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर: जिले के खड्डा ब्लॉक अंतर्गत भैंसहवा ग्रामसभा में ग्राम प्रधान मोहन भारती पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कुशीनगर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रधान द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर शासन से करोड़ों रुपये अवमुक्त कराए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर इनमें से अधिकांश कार्य अधूरे हैं या शुरू ही नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों पर योजनाएं पूरी दिखाकर धनराशि की बंदरबांट की गई। गांव में बने शौचालय कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो गए, हैंडपंप खराब पड़े हैं और सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई हैं। आवास योजना में भी भारी अनियमितताएं https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250505-WA0970.mp4 ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अवैध वसूली की जा रही है। लाभार्थियों से किस्त जारी कराने के लिए कमीशन मांगा जा रहा है। इतना ही नहीं, गांव में हैंडपंपों के नाम पर भी लाखों रुपये आए, लेकिन धरातल पर नतीजा शून्य है—आज ग्रामसभा में एक भी हैंडपंप सही से कार्य नहीं कर रहा। शिकायत पर हुई जांच, लेकिन कार्यवाही अधूरी https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250505-WA0968.mp4 स्थानीय लोगों की शिकायत पर खड्डा ब्लॉक के बीडीओ द्वारा जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद कुछ जगहों पर आनन-फानन में कार्य शुरू भी कराया गया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह सब सिर्फ दिखावे के लिए है। असली दोषियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250505-WA0967.mp4 ग्रामीणों की चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250505-WA0972.mp4 ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सैकड़ों की संख्या में आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर में प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

blank

लोकायुक्त न्यूज

कुशीनगर: जिले के खड्डा ब्लॉक अंतर्गत भैंसहवा ग्रामसभा में ग्राम प्रधान मोहन भारती पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कुशीनगर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रधान द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर शासन से करोड़ों रुपये अवमुक्त कराए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर इनमें से अधिकांश कार्य अधूरे हैं या शुरू ही नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों पर योजनाएं पूरी दिखाकर धनराशि की बंदरबांट की गई। गांव में बने शौचालय कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो गए, हैंडपंप खराब पड़े हैं और सड़कें आज भी गड्ढों से भरी हुई हैं।

आवास योजना में भी भारी अनियमितताएं

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अवैध वसूली की जा रही है। लाभार्थियों से किस्त जारी कराने के लिए कमीशन मांगा जा रहा है। इतना ही नहीं, गांव में हैंडपंपों के नाम पर भी लाखों रुपये आए, लेकिन धरातल पर नतीजा शून्य है—आज ग्रामसभा में एक भी हैंडपंप सही से कार्य नहीं कर रहा।

शिकायत पर हुई जांच, लेकिन कार्यवाही अधूरी

स्थानीय लोगों की शिकायत पर खड्डा ब्लॉक के बीडीओ द्वारा जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद कुछ जगहों पर आनन-फानन में कार्य शुरू भी कराया गया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह सब सिर्फ दिखावे के लिए है। असली दोषियों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों की चेतावनी: कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सैकड़ों की संख्या में आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Related Posts

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!