
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकला गया प्रभात फेरी
लोकायुक्त संवाद
कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शिव राम जानकी शामपुर हतवा विद्यालय व आरडी मेमोरियल हाई स्कूल सेमरा धूसी के विद्यार्थियों द्वारा एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में बच्चों ने देशभक्ति नारों के साथ गांव व बाडी पुल चौराहे पर भ्रमण किया।
छात्र-छात्राओं ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजकर हाथों में तिरंगा लिए हुए थे, जिससे पूरे वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा और उमंग देखने को मिली।
विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रभात फेरी को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करना और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना था।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय गान गाया गया। प्रधानाचार्य जी ने अपने भाषण में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।
साथ ही ग्राम सभा शामपुर हतवा के पुर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश तिवारी ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उपस्थित क्षेत्र व ग्राम सभा शामपुर हतवा से आए नवयुवक व बरिष्ठ जनों के साथ उक्त अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया उपस्थित रहे विद्यालय परिवार के तरफ से सुरेन्द्र मिश्रा, चन्दन सिंह,महेंद्र तिवारी, चन्द्रभान राव,स्वामिनाथ प्रसाद,आलमीन अंसारी, अशोक मिश्र,राजीव प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, देवेंद्र तिवारी, शिवम् पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अविनाश पांडेय, रामकृपाल चौधरी, नरसिंह चौधरी, रामप्रसाद सिंह, रमाकांत सिंह, पीयूष सिंह, हरिओम चौबे उपेंद्र सिंह, इस्लाम अंसारी, हैदर अली, लल्लन सिंह, इत्यादि जन उपस्थित रहे