
यूट्यूबर पत्रकार बनकर गरीब दुकानदार को किया ब्लैकमेल-की वसूली और ली रंगदारी,फिर दे रहा धमकी!
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद फरुखाबाद में यूट्यूबरों ने मचाया है आतंक, एक यूट्यूबर जिसका नाम अवनीश राजपूत बताया गया है अवनीश ने गरीब दुकानदार के बच्चों का काम करने का बनाया वीडियो,यूट्यूबर ने पत्रकार बन गरीब दुकानदार को ब्लैकमेल कर 1500 की ली रंगदारी,यूट्यूबर पत्रकार का रुपए लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल गरीब दुकानदार पन्नी डालकर चाय खाना बनाने की करता दुकानदारी।
यूट्यूबर पत्रकार बनकर गरीब दुकानदार से खबर चलाने की धमकी देकर फिर मांगे 2 हजार गरीब दुकानदार ने यूट्यूबर की अवैध वसूली के खिलाफ थाने में दी तहरीर। थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर का मामला है यह मामला बेहद गंभीर है और इसे स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा गहराई से जांचा जाना चाहिए। अगर यूट्यूबर ने सच में पत्रकार बनकर गरीब दुकानदार को धमकाया और अवैध वसूली की है, तो यह कानून के खिलाफ है।
पुलिस को इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज करना चाहिए। साथ ही, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पत्रकारिता या किसी अन्य पेशे का गलत उपयोग करके दूसरों का शोषण न कर सके।
गरीब दुकानदार को न्याय मिलना चाहिए और इस प्रकार के मामलों में समाज को जागरूक रहना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।