Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankगोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौतblankकुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँचblankदुदही ब्लॉक में एसडीएम ने बी.एल.ओ. को दिया प्रशिक्षण, सौंपे गए बैगblankदुदही ब्लॉक के पाण्डेयपट्टी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनblankकुशीनगर में पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारी गोली, हालत नाज़ुकblankप्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्त सहित गिरफ्तारblankकुशीनगर में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौतblankराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकला गया प्रभात फेरीblankमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम blankपड़रौना तहसील में अब खतौनी में स्वतः दर्ज होगी वरासत: एसडीएम 
blankगोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौतblankकुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँचblankदुदही ब्लॉक में एसडीएम ने बी.एल.ओ. को दिया प्रशिक्षण, सौंपे गए बैगblankदुदही ब्लॉक के पाण्डेयपट्टी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजनblankकुशीनगर में पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारी गोली, हालत नाज़ुकblankप्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्त सहित गिरफ्तारblankकुशीनगर में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौतblankराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा निकला गया प्रभात फेरीblankमुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम blankपड़रौना तहसील में अब खतौनी में स्वतः दर्ज होगी वरासत: एसडीएम 
सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम

 सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम

blank कसया नगर मे एक व्यक्ति के घर आठ घंटे तक चालक को बदमाशों ने बंधक बनाकर रखा ट्रक मे लदे सामन लूटने के बाद सुनसान सडक पर चालक और ट्रक को छोडा blank लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। मुख्यमंत्री के गृह शहर गोरखपुर से एक ट्रक ड्राइवर को अपहरण कर कुशीनगर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपराधियों ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर पहले ट्रक को रोका फिर चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर कसया पहुचें जहां चालक को आठ घंटे तक बंधक बनाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर को मुक्त कर खाली ट्रक सुनसान सडक पर छोडकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने गोरखपुर मे पहले ट्रक रुकवाकर ट्रक चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर लिया। इसके बाव अपराधियों ने चालक सहित ट्रक को कसया लेकर पहुंचे जहां नगर मे एक व्यक्ति के घर मे चालक को तकरीबन आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने ट्रक में लदे सामान को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ड्राइवर को धमकाकर ट्रक को एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए।बदमाशों के चंगुल से छुटने के बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कसया थाने में जाकर तहरीर दी। चालक का आरोप है कि 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। चालक का कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड थाने लेकर आयी थी लेकिन उनके विरुद्ध बिना कोई कानूनी कार्रवाई किये छोड दिया गया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को पैसा लेकर छोड़ दी है और सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। इस मामले में कसया पुलिस की निष्क्रियता और संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और न्याय की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते उचित कदम उठाती, तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। इस मामले में अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटे गए सामान की बरामदगी हुई है पीड़ित ट्रक मालिक और ड्राइवर ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसी चर्चा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो स्थानीय व्यापारी और ट्रक यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। क्या बोले एसएचओ  इस संबंध में एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि ट्रक गीड़ा से स्क्रैप लादकर सिवान जा रहा था, घटना गोरखपुर की है, जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि चालक को आठ घंटे तक कसया नगर के किसी व्यक्ति के घर बंधक बनाए जाने के बाद ट्रक लूटी गई है, इसपर एसएचओ ने कहा कि हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, नियम संगत तरीके से जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।  
  Click to listen highlighted text! सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम  सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम कसया नगर मे एक व्यक्ति के घर आठ घंटे तक चालक को बदमाशों ने बंधक बनाकर रखा ट्रक मे लदे सामन लूटने के बाद सुनसान सडक पर चालक और ट्रक को छोडा लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। मुख्यमंत्री के गृह शहर गोरखपुर से एक ट्रक ड्राइवर को अपहरण कर कुशीनगर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपराधियों ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर पहले ट्रक को रोका फिर चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर कसया पहुचें जहां चालक को आठ घंटे तक बंधक बनाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर को मुक्त कर खाली ट्रक सुनसान सडक पर छोडकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने गोरखपुर मे पहले ट्रक रुकवाकर ट्रक चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर लिया। इसके बाव अपराधियों ने चालक सहित ट्रक को कसया लेकर पहुंचे जहां नगर मे एक व्यक्ति के घर मे चालक को तकरीबन आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने ट्रक में लदे सामान को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ड्राइवर को धमकाकर ट्रक को एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए।बदमाशों के चंगुल से छुटने के बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कसया थाने में जाकर तहरीर दी। चालक का आरोप है कि 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। चालक का कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड थाने लेकर आयी थी लेकिन उनके विरुद्ध बिना कोई कानूनी कार्रवाई किये छोड दिया गया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को पैसा लेकर छोड़ दी है और सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। इस मामले में कसया पुलिस की निष्क्रियता और संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और न्याय की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते उचित कदम उठाती, तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। इस मामले में अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटे गए सामान की बरामदगी हुई है पीड़ित ट्रक मालिक और ड्राइवर ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसी चर्चा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो स्थानीय व्यापारी और ट्रक यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की संभावना है। https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250323-WA0962.mp4 क्या बोले एसएचओ  इस संबंध में एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि ट्रक गीड़ा से स्क्रैप लादकर सिवान जा रहा था, घटना गोरखपुर की है, जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि चालक को आठ घंटे तक कसया नगर के किसी व्यक्ति के घर बंधक बनाए जाने के बाद ट्रक लूटी गई है, इसपर एसएचओ ने कहा कि हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, नियम संगत तरीके से जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।  

सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम

 सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक को किया हाईजैक,लूट की वारदात को दिया अंजाम

blank

कसया नगर मे एक व्यक्ति के घर आठ घंटे तक चालक को बदमाशों ने बंधक बनाकर रखा

ट्रक मे लदे सामन लूटने के बाद सुनसान सडक पर चालक और ट्रक को छोडा

blank

लोकायुक्त न्यूज

कुशीनगर। मुख्यमंत्री के गृह शहर गोरखपुर से एक ट्रक ड्राइवर को अपहरण कर कुशीनगर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपराधियों ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर पहले ट्रक को रोका फिर चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर कसया पहुचें जहां चालक को आठ घंटे तक बंधक बनाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर को मुक्त कर खाली ट्रक सुनसान सडक पर छोडकर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने गोरखपुर मे पहले ट्रक रुकवाकर ट्रक चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर लिया। इसके बाव अपराधियों ने चालक सहित ट्रक को कसया लेकर पहुंचे जहां नगर मे एक व्यक्ति के घर मे चालक को तकरीबन आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने ट्रक में लदे सामान को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ड्राइवर को धमकाकर ट्रक को एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए।बदमाशों के चंगुल से छुटने के बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कसया थाने में जाकर तहरीर दी। चालक का आरोप है कि 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। चालक का कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड थाने लेकर आयी थी लेकिन उनके विरुद्ध बिना कोई कानूनी कार्रवाई किये छोड दिया गया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को पैसा लेकर छोड़ दी है और सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। इस मामले में कसया पुलिस की निष्क्रियता और संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और न्याय की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते उचित कदम उठाती, तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। इस मामले में अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटे गए सामान की बरामदगी हुई है पीड़ित ट्रक मालिक और ड्राइवर ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसी चर्चा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो स्थानीय व्यापारी और ट्रक यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।

क्या बोले एसएचओ 

इस संबंध में एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि ट्रक गीड़ा से स्क्रैप लादकर सिवान जा रहा था, घटना गोरखपुर की है, जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि चालक को आठ घंटे तक कसया नगर के किसी व्यक्ति के घर बंधक बनाए जाने के बाद ट्रक लूटी गई है, इसपर एसएचओ ने कहा कि हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, नियम संगत तरीके से जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।

 

  • Related Posts

    गोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौत

    गोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौत इलाज के दौरान दम तोड़ा, गाँव में छाया मातम कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंद पट्टी गाँव में सोमवार की देर शाम…

    कुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँच

    कुशीनगर नगर पालिका में आचार संहिता के दौरान 70 सोलर बैट्री खरीद मामले की होगी जाँच लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कसया में आचार संहिता लागू रहने के दौरान…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!
    Audio Player