
कुशीनगर में पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा,मचा बवाल
तीनों पुलिसकर्मी अलग अलग थानों में कांस्टेबल पद पर हैं तैनात
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के कसया नगर के शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, पति अचानक किराए के मकान पर पहुंचा तो पत्नी को एक अन्य युवक के साथ देख भड़क उठा।
गुस्से में उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाने लगा। पत्नी ने भी अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुट गए और मोहल्ले में भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पुलिस पति, पत्नी और उसके प्रेमी तीनों को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं और अलग-अलग थानों में तैनात हैं। पत्नी का प्रेमी भी उसी जिले के दूसरे थाने में कांस्टेबल है। पति का आरोप है कि जब वह ड्यूटी पर चला जाता, तब पत्नी अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी।
शक होने पर वह अचानक घर पहुंचा और हकीकत सामने आ गई।कसया एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच का विवाद है। जांच की जा रही है।