
महाराजगंज के लक्ष्मीपुर खुर्द में सड़क किनारे कचरे का अंबार, दुर्गंध से राहगीर बेहाल
ग्रामीणों ने की शिकायत, फिर भी नहीं हुआ समाधान
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज): निचलौल विकास खंड के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में स्वच्छता व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। गांव से गडौरा जाने वाले मुख्य मार्ग के पूरब हिस्से में सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे उठ रही दुर्गंध ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर से एकत्रित किया गया कचरा खुले में ही डंप किया जा रहा है, जिससे आसपास के वातावरण में गंदगी और बदबू फैली हुई है। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को नाक ढककर चलना पड़ रहा है। भीम सहानी, देवेन्द्र यादव, अनिल यादव, इशमोहम्मद, ताजुद्दीन व भोला सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शमा सिंह ने बताया कि सभी पंचायतों में अवशिष्ट प्रबंधन इकाई केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने जल्द ही समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।