बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से जनता परेशान,सपा ने उठाई आवाज
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल अंसारी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र यादव (अमरसर) के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, कुशीनगर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित गांवों में फाजिलनगर, पचरुखिया, छितौनी, सोहस, तुर्कपट्टी सहित कई अन्य इलाके शामिल हैं। यहां न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, बल्कि त्योहारों और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर भी बिजली की स्थिति खराब रहती है। नेताओं ने बताया कि बिजली की अनियमितता के कारण न केवल घरेलू उपयोगकर्ता, बल्कि किसान और छोटे व्यापारी भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी जनांदोलन करेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल अंसारी, राजेंद्र यादव, सिद्दीक अली, राजेंद्र प्रताप उर्फ बड़े मियां, सैयद आलम, और अन्य नेता शामिल थे।