
पास्टर राजकुमार ने अपने जन्मदिवस पर जरुरतमंदो को बाँटा कम्बल
लोकायुक्त न्यूज़
बिहार। बिहार राज्य के जिला पश्चचमी चम्पारण के अंत्रगत ग्राम सभा गोबरहिया स्थित ग्लोरी आफ गाड प्लेस सोसाईटी द्वारा आयोजित एक विशाल कंम्बल वितरण कार्यक्रम व जश्न ए नव वर्ष का पहला दिन धुम धाम से मनाया गया।
आपको बता दे इसी दिन 1 जनवरी को पास्टर राजकुमार का जन्मदिवस भी था जिससे यह दिन और खास हो गया ,
इस मौके पर इनके चाहने वालो ने भी बड़ी तादाद मे उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को और बेहतर व शानदार बना दिया।
बताते चले पास्टर राजकुमार एक समाजसेवी व्यक्ति है जो समाज मे फैली अन्य बुराई के खातमा करने के साथ साथ नशा मुक्ति के साथ साथ गरिब असहाय लोगो के मदद करना गरिब बेटियो की शादियो मे मदद करना तथा ठंड मे जरुरतमंदो को कंबल बाटना जैसे अनेक काम करते है।
आज भी इन्होने लगफग 200 से अधिक असहाय जरुरतमंद लोगो मे कम्बल बाटा और हजारो लोगो को खाना खिलाया,
वही पास्टर राजकुमार ने कार्यक्रम मे मौजुद पत्रकारो व समाज से जुड़े सम्मानित लोगो को फुलो का माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।
अपने सम्बोधन मे पास्टर ने लोगो से नशा छोड़ने के साथ साथ अन्य बुराईयो को भी छोड़ने का आह्वान किया और नया साल अच्छा व खुशहाल हो इसके लिए मौजुद लोगो को कई जरुरी बाते भी बताई इन्होने कहा अगर आप सब खुशहाल रहना चाहते है तो आपको एक दुसरे से प्रेम करना होगा जहा प्रेम रहता है वहा खुशिया व शान्ति रहता है साथ ही इन्होने युवा वर्ग से नशा छोड़ने व अपने मा बाप की सेवा करने उन्हे आदर सम्मान करने पर अधिक जोर दिए।
इस मौके पर क्षेत्र व जनपद के अलावा पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से भी बड़ी तादाद मे लोग उपस्थित रहे।