
“एक पेड़ मां के नाम”,डीएम कुशीनगर के पहल से हरियाली की नई शुरुआत
कुशीनगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम और सीडीओ ने किया पौधरोपण
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” थीम पर आधारित वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने विकास खंड दुदही के ग्राम बांसगांव चौरिया एवं खैरवा में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डीएम ने जनपदवासियों से आवाह्न किया कि वे हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) वृक्षों को अपने घर के समीप लगाकर उन्हें मां की भांति संरक्षित करें और गाँवों में चौपाल संस्कृति को पुनः स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल छाया, फल और ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि ये हमारे सांस्कृतिक व सामाजिक जीवन का भी अभिन्न हिस्सा हैं।
जिलाधिकारी ने कहा, “पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं, उसका संरक्षण और सेवा भी आवश्यक है। जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं, उसी तरह वृक्षों की सेवा करनी चाहिए।” उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 37 लाख वृक्षों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे जनसहयोग से पार किया जाएगा।
प्रत्येक ग्राम सभा में एक निर्धारित स्थान पर हरिशंकरी पौधे लगाए जाएंगे, जो भविष्य में छायादार वृक्ष बनकर ग्राम चौपालों के पुनरुद्धार में सहायक होंगे। डीएम ने यह भी कहा कि आने वाले वन महोत्सव में वृक्षारोपण का व्यापक अभियान चलाया जाएगा तथा सभी कार्यक्रम वृक्षों की छाया में ही आयोजित करने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही “विवाद रहित राजस्व ग्राम” अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रत्येक ग्राम में “भूमि विवाद रजिस्टर” बनाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर ग्राम स्तर पर ही विवादों का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी वरुण सिंह, खंड विकास अधिकारी दुदही रामराज कुशवाहा, देवरिया सांसद प्रतिनिधि, ईवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।