Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankकुशीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों को जबरन उठाकर प्राइवेट स्कूल में ले जाने का आरोप,कारवाई की मांग blankगेट से घसीटकर ले गए अंदर, गार्डरूम में गैंगरेप किया: कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी दिखी CCTV में, पुलिस सबूतों की जाँच में जुटीblankअडानी ग्रीन एनर्जी ने बनाया रिकॉर्ड, 15000 MW अक्षय ऊर्जा के लगाए प्लांट: 79 लाख घरों को किया जा सकता है रोशन, CEO ने कहा- 13 राज्यों को मिलेगा फायदाblankचीन-पाकिस्तान के बंकर में रखे हथियार भी उड़ाएगा भारत, जमीन के 100 मीटर नीचे भी मार करेगा अग्नि-5 मिसाइल का ‘बंकर बस्टर’ वेरिएंट: DRDO कर रहा डेवलप, 9800 KM/H की रफ़्तार से चलेगीblankधरमौली के युवक की गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाblankकुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिवblankकुशीनगर में “सोनम-2” का पर्दाफाश,फर्जी शादी, बदला धर्म और फिर 18 एकड़ ज़मीन के लालच में प्रेमी संग मिलकर सुहागरात के दिन की हत्याblankकुशीनगर में विद्युत करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौतblankबाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफरblankनहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी
अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल

अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल

blank
मथौली बाजार(कुशीनगर)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाटा -कप्तानगंज मार्ग पर मथौली कस्बा स्थित किसान इंटर कॉलेज खेल मैदान के समीप गुरुवार को सुबह 5.30 बजे के करीब सवारियों से भरी  टेम्पो की अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी ।जिसमे टेम्पो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा छः गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
blank
मिली जानकारी के अनुसार  टेम्पो चालक मदनपुर देवी स्थान से आ रहे श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ जा रहा था कि मथौली कस्बा के किसान इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी जिसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मंशा चौहान पत्नी जयराम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पगरा स्कूल टोला कोतवाली हाटा, कांता चौहान पुत्र जगदेव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम फर्द मुंडेरा थाना कप्तानगंज ,
अवधेश चौहान पुत्र स्व0 राम इकबाल चौहान उम्र 45 वर्ष
ग्राम पडौली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया तथा चालक गगन पुत्र सामा कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज की इलाज हेतु पडरौना ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल कालेश्वरी देवी पत्नी रामअधार उम्र 45 वर्ष ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा,पुष्पा पत्नी अजय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा , रामभवन प्रजापति  पुत्र राम अवध उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परसौनी थाना कोतवाली हाटा, भुल्ला चौहान पत्नी अवधेश चौहान उम्र 40 वर्ष ग्राम पड़ौली थाना महुआडीह जिला देवरिया,दिवाकर चौहान पुत्र जयराम चौहान उम्र 10 वर्ष  निवासी पगरा स्कूल टोला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सुचना पाकर सीओ कसया ,चौकी इंचार्ज मथौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गये।कप्तानगंज थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे में लगे सी सी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में चार की मृत्यु है तो पांच गंभीर रूप से घायल हैं।
  Click to listen highlighted text! अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल मथौली बाजार(कुशीनगर)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाटा -कप्तानगंज मार्ग पर मथौली कस्बा स्थित किसान इंटर कॉलेज खेल मैदान के समीप गुरुवार को सुबह 5.30 बजे के करीब सवारियों से भरी  टेम्पो की अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी ।जिसमे टेम्पो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा छः गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार  टेम्पो चालक मदनपुर देवी स्थान से आ रहे श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ जा रहा था कि मथौली कस्बा के किसान इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी जिसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मंशा चौहान पत्नी जयराम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पगरा स्कूल टोला कोतवाली हाटा, कांता चौहान पुत्र जगदेव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम फर्द मुंडेरा थाना कप्तानगंज , अवधेश चौहान पुत्र स्व0 राम इकबाल चौहान उम्र 45 वर्ष ग्राम पडौली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया तथा चालक गगन पुत्र सामा कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज की इलाज हेतु पडरौना ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कालेश्वरी देवी पत्नी रामअधार उम्र 45 वर्ष ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा,पुष्पा पत्नी अजय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा , रामभवन प्रजापति  पुत्र राम अवध उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परसौनी थाना कोतवाली हाटा, भुल्ला चौहान पत्नी अवधेश चौहान उम्र 40 वर्ष ग्राम पड़ौली थाना महुआडीह जिला देवरिया,दिवाकर चौहान पुत्र जयराम चौहान उम्र 10 वर्ष  निवासी पगरा स्कूल टोला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सुचना पाकर सीओ कसया ,चौकी इंचार्ज मथौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गये।कप्तानगंज थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे में लगे सी सी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में चार की मृत्यु है तो पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल

अज्ञात वाहन ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर-चार की मौत, पांच घायल

blank
मथौली बाजार(कुशीनगर)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाटा -कप्तानगंज मार्ग पर मथौली कस्बा स्थित किसान इंटर कॉलेज खेल मैदान के समीप गुरुवार को सुबह 5.30 बजे के करीब सवारियों से भरी  टेम्पो की अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी ।जिसमे टेम्पो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा छः गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
blank
मिली जानकारी के अनुसार  टेम्पो चालक मदनपुर देवी स्थान से आ रहे श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ जा रहा था कि मथौली कस्बा के किसान इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी जिसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मंशा चौहान पत्नी जयराम चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पगरा स्कूल टोला कोतवाली हाटा, कांता चौहान पुत्र जगदेव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम फर्द मुंडेरा थाना कप्तानगंज ,
अवधेश चौहान पुत्र स्व0 राम इकबाल चौहान उम्र 45 वर्ष
ग्राम पडौली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया तथा चालक गगन पुत्र सामा कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज की इलाज हेतु पडरौना ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल कालेश्वरी देवी पत्नी रामअधार उम्र 45 वर्ष ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा,पुष्पा पत्नी अजय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा , रामभवन प्रजापति  पुत्र राम अवध उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परसौनी थाना कोतवाली हाटा, भुल्ला चौहान पत्नी अवधेश चौहान उम्र 40 वर्ष ग्राम पड़ौली थाना महुआडीह जिला देवरिया,दिवाकर चौहान पुत्र जयराम चौहान उम्र 10 वर्ष  निवासी पगरा स्कूल टोला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सुचना पाकर सीओ कसया ,चौकी इंचार्ज मथौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गये।कप्तानगंज थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे में लगे सी सी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में चार की मृत्यु है तो पांच गंभीर रूप से घायल हैं।
  • Related Posts

    कुशीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों को जबरन उठाकर प्राइवेट स्कूल में ले जाने का आरोप,कारवाई की मांग 

    कुशीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों को जबरन उठाकर प्राइवेट स्कूल में ले जाने का आरोप,कारवाई की मांग  प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा लिखित पत्र, संचालक पर लगाया गंभीर…

    धरमौली के युवक की गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    धरमौली के युवक की गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  धर्मेंद्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज  ठूठीबारी,महराजगंज। धरमौली गांव के एक युवक की हरियाणा के गुड़गांव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!