
कुशीनगर में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत
तीन युवक एक ही बाइक पर सवार थे, दो गंभीर घायल; जिला अस्पताल रेफर
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामकोला-पडरौना मार्ग पर केडिया पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां एक ही बाइक पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान कमलेश यादव की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामकोला-पडरौना मार्ग पर केडिया पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां एक ही बाइक पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। घायलों की पहचान अविनाश चौहान (सज्जन छपरा निवासी), मुरारी यादव (मोरवन घुरहू छपरा निवासी) और कमलेश यादव (मोरवन घुरहू छपरा निवासी) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान कमलेश यादव की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।