
डॉक्टर्स डे पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक में केक काटकर किया गया चिकित्सकों का सम्मान
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मौर्या होम्योपैथिक क्लीनिक, पडरौना में मंगलवार को एक सादगीपूर्ण एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया गया और चिकित्सकों के सेवा-भाव को नमन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सागर कृष्ण मौर्य रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर समाज की वह मजबूत कड़ी हैं, जो अपने ज्ञान, अनुभव और समर्पण से न सिर्फ जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में भरोसे की मिसाल भी कायम करते हैं। डॉक्टर्स डे न केवल उनका सम्मान करने का दिन है, बल्कि उनके योगदान को याद करने और प्रेरणा लेने का भी अवसर है। इस अवसर पर प्रयागराज से पधारे डा. राजकुमार कुशवाहा, डा. पूजा मौर्य, डा. अभ्युदय कुमार सहित क्लिनिक का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए चिकित्सा सेवा में लगे सभी चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता जताई। कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मेसी विभाग से सुदर्शन मौर्य, तब्बसूम, सलमान एवं रामप्रवेश जायसवाल की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि डॉक्टर्स समाज के सच्चे मार्गदर्शक हैं और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।