
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब रात और खराब मौसम में भी उतरेंगे विमान
एयरोड्रोम लाइसेंस अपग्रेड, एयर कनेक्टिविटी को मिलेगा नया विस्तार
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। पूर्वांचल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अब ऑल वेदर ऑपरेशन्स की अनुमति मिल गई है। इसका मतलब यह है कि अब यहां विमान रात के समय और खराब मौसम में भी उतर और उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट को पहले केवल दिन में संचालन के लिए 4C-VFR श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त था। अब इसे अपग्रेड कर 4C-All Weather Operations (IFR – Non-Precision Approach Runway) श्रेणी में कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक प्राणेश कुमार राय ने बताया कि यह अपग्रेड तकनीकी रूप से बड़ी उपलब्धि है और इससे उड़ानों की संभावनाएं काफी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कुशीनगर से नई उड़ानों का संचालन शुरू होने की संभावना है। इस उपलब्धि को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन में उत्साह का माहौल रहा। अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर केक काटकर खुशी जताई।
इस अवसर पर सीएसओ राजीव श्रीवास्तव, टर्मिनल मैनेजर जेपी गुरनानी और सीएनएस प्रभारी पीयूष चौधरी मौजूद रहे।कुशीनगर एयरपोर्ट से वर्तमान में बहुत सीमित उड़ानें हो रही हैं, लेकिन तकनीकी उन्नयन के बाद यहां से नई उड़ानों के संचालन की उम्मीद की जा रही है।कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है और बौद्ध सर्किट का अहम केंद्र है। बेहतर हवाई कनेक्टिविटी से न केवल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी।