
मऊ के लेधुवाई गाँव में फर्जी नोटरी के सहारे चाचा का विद्युत कनेक्शन कटवा दिया भतीजा!
लोकायुक्त न्यूज़
मऊ। जिले में थाना रामपुर क्षेत्र के ग्राम लेधुवाई में एक शांति प्रिय व्यक्ति मोहीउदीन के विद्युत कनेक्शन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भतीजे के द्वारा द्वेष भावना से प्रेरित होकर कटवाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।





-6-
मोहीउदीन के अनुसार, वह किसी काम से गुजरात गए हुए थे। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए उनके बड़े भाई एखलाख अहमद और भतीजे नदीम ने उनके नाम से फर्जी नोटरी और हस्ताक्षर बनवाकर उनके घरेलू विद्युत कनेक्शन (खाता संख्या: 0096094000) को कटवाने के लिए आवेदन कर दिया।
विद्युत कनेक्शन कटने की जानकारी -: 6 फरवरी 2025 को, मोहीउदीन जब अपना विद्युत बिल जमा करने विद्युत उपखंड अधिकारी (मधुबन) के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनका कनेक्शन पहले ही कट चुका है।
जब उन्होंने अधिकारियों और बाबू से जानकारी ली, तो उन्हें पता चला कि 23 जुलाई 2024 को उनके नाम से एक फर्जी प्रार्थना पत्र और नोटरी जमा की गई थी। इन दस्तावेजों में न तो उनके हस्ताक्षर थे और न ही उनका फोटो।
मोहीउदीन ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई और भतीजे ने यह फर्जीवाड़ा इसलिए किया ताकि उनकी जमीन पर कब्जा कर सकें।
परिवार पर संकट -: कनेक्शन कटने की वजह से मोहीउदीन और उनका परिवार अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हो गया है। उन्होंने इस घटना को अपनी अपूर्णीय क्षति बताया।
पुलिस और विभागीय कार्रवाई की मांग -: मोहीउदीन ने घटना की शिकायत मुकामी थाने और विद्युत विभाग से की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक मऊ को प्रार्थना पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जेई की प्रतिक्रिया -: मीडिया द्वारा जब विद्युत विभाग के जेई से पूछा गया कि समय पर बिल जमा करने के बावजूद मोहीउदीन का कनेक्शन क्यों कटा, तो उन्होंने बताया कि मोहीउदीन के भतीजे ने कनेक्शन काटने के लिए फर्जी नोटरी पेश की थी। मामले की पूरी जानकारी और जेई का ऑडियो मीडिया ने साझा किया है।
जब मोहीउदीन ने वह नोटरी देखी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह न तो उनकी बनाई गई है और न ही इसमें उनके हस्ताक्षर हैं। उन्होंने तुरंत कनेक्शन चालू कराने की मांग की।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया -: ग्राम प्रधान ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की और विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की।
मोहीउदीन ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनका कनेक्शन पुनः चालू हो।