
मथुरा। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर संवेदना 2 कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय स्तर पर समाज कल्याण हेतु रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है, उसी क्रम में नीमा मथुरा के डॉक्टरों द्वारा शिविर लगाकर सद्भावना ब्ल्ड बैंक में 32 यूनिट रक्तदान किया इस शिविर का संयोजन डॉ अनिल कुमार सोलंकी ने किया इस शिविर के मुख्य अतिथि जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोपाल थे नीमा मथुरा अध्यक्ष डॉ अखिलेश ने बताया कि इस अवसर पर डॉ भूपेन्द्र सिंह डॉ हरिओम शर्मा डॉ दाऊदयाल अग्रवाल डॉ मुकेश शर्मा डॉ अपूर्व रावत डॉ तोषी दीक्षित डॉ योगेश डॉ दयाशंकर डॉ अभिषेक शर्मा डॉ सचिन डॉ सौरभ डॉ कुशवेंद्र डॉ दीपक डॉ प्रिंसी डॉ दीपराज डॉ हीना आदि डॉक्टरों ने रक्तदान किया, डॉ अशोक अग्रवाल डॉ डी एन गौतम डॉ हेमेंद्र सिकरवार डॉ गजेंद्र सिंह ने शिविर में आए हुए चिकित्सकों का उत्साह वर्धन किया डॉ अखिलेश ने पूरे जिले से दूर दराज से आए सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया।