नौशाद अली/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का सोमवार को कुशीनगर के दुदही ब्लॉक गेट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। डॉ. निषाद संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा के तहत कुशीनगर पहुंचे, जहां विभिन्न स्थानों जैसे गोडरिया, दुदही, गौरी श्रीराम और तमकुही में उनका स्वागत किया गया। डॉ. संजय निषाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी पार्टी न्यायहित और जनहित की बात करती है। इस यात्रा का उद्देश्य पिछड़े वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाना है। हम चाहते हैं कि समाज के लड़के-लड़कियां मजदूर नहीं, बल्कि मजबूत अधिकारी बनें और अपने हक की लड़ाई लड़ें।” उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन पूर्ववर्ती सरकारों ने समाज को केवल छलने का काम किया है। कार्यक्रम में तमकुही विधायक असीम कुमार राय, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष जयशंकर निषाद, दुदही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन गोड, बजरंगी सिंह पटेल, बीरू गुप्ता, टार्जन निषाद, वकील निषाद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।