
कुशीनगर में आतंकवाद के विरोध में मुस्लिम युवाओं का कैंडल मार्च, प्रधानमंत्री से की कठोर कार्रवाई की मांग
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कुशीनगर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। पीडी माल से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकालकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। मार्च के दौरान युवाओं ने “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “दहशतगर्दी नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाकर अपने गुस्से का इज़हार किया। कैंडल मार्च में महफूज चुना, रिंकू खान, नुरूलएन वारसी, समर खान, आर्यन बाबू, नूर वारसी, मोहम्मद जहीरूद्दीन, रामलखन यादव, सदाशिव मणि त्रिपाठी, राहुल खान, अरमान खान, असर समीम, टीपू खान, सोनू अली, जानु अफताब, एडवोकेट रजिक कमाल, बुलबुल, नौसाद, खालिद, सलमान, साहेबाज़, ड्रबीद, आनु, सानू सहजाद, आफताब, कलीम, सरफराज, शत्रुघ्न कुशवाहा, अभिषेक कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की मांग की। उनका कहना था कि आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसकी जड़ से सफाई बेहद ज़रूरी है।