
कॉंग्रेस सांसद राकेश राठौर के यौन शोषण मामले में MP/MLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महिला द्वारा यौन शोषण के मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में MP/MLA कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में आज शहर कोतवाली पुलिस ने सांसद को विवेचना में सहयोग करने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस ने एक नोटिस जारी किया था। आज शाम, शहर कोतवाल अनूप शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ लोहार बाग स्थित सांसद राकेश राठौर के घर पहुंचे। पुलिस बल की मौजूदगी से राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
शहर कोतवाल ने सांसद के भाई और प्रतिनिधि को नोटिस सौंपते हुए कहा कि सांसद राकेश राठौर को 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।