
कुशीनगर में विद्युत समस्या पर सख्त हुए सांसद, डीएम बोले जिम्मेदारी तय कर होगी कार्यवाही
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था और उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद विजय कुमार दुबे ने की। बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, अधीक्षण अभियंता विद्युत समेत सभी एसडीओ, एई व जेई मौजूद रहे।बैठक में सांसद विजय दुबे ने कहा कि जनपद सहित प्रदेश भर में विद्युत व्यवस्था में भारी परेशानी सामने आई है। यह मुद्दा मैंने संसद में भी उठाया है। सदन की कार्यवाही के बीच भी इस बैठक को प्राथमिकता दी, क्योंकि बिजली की समस्या जनजीवन को गहराई से प्रभावित कर रही है।
उन्होंने कहा कि पडरौना से तमकुही रोड तक 25 किलोमीटर लाइन का कार्य अधूरा पड़ा है, वहीं बालकुडिया से कांठी छपरा तक भी विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित न हो और चल रहे कार्यों का संचालन इस तरह हो कि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो। बैठक में खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कोटवा फीडर पर अधिक लोड की समस्या उठाई और समाधान के सुझाव दिए। पडरौना विधायक मनीष जायसवाल और फाजिलनगर विधायक ने भी अपने क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं को बैठक में रखा और सुधार के लिए सुझाव दिए। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि विद्युत समस्या से निपटने के लिए ग्राउंड लेवल से समीक्षा की जाए और जहां समस्या है, वहां जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं मिला, उनके मामले जल्द निस्तारित किए जाएं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सांसद और विधायक निधियों से मिले फंड से जो विद्युत सुधार कार्य हो रहे हैं, उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए और हर कार्य की स्पष्ट टाइमलाइन तय की जाए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता समेत सभी इंजीनियरों से कहा कि वे सामने आकर स्पष्ट करें कि समस्या किस स्तर से है। “यदि तकनीकी जानकारी विभाग में होते हुए भी अन्य के पास जा रही है तो यह विभागीय कमजोरी है और इस पर मंथन होना चाहिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बैठक में जानकारी दी कि जनपद में पुराने और जर्जर तारों को बदला जा रहा है, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है, नए बिजली घरों के निर्माण और लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पडरौना, कसया, हाटा, तमकुहीराज, एसडीओ, एई, जेई सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।