
बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे से 25 लाख रुपये के जेवरात और स्कूटी लूटे
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के निरंजन बाजार में एक बड़ी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया है। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे को निशाना बनाते हुए उनकी आंखों में मिर्च डालकर 25 लाख रुपये के जेवरात और स्कूटी लूट ली।
घटना तब हुई जब व्यापारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे के साथ घर लौट रहा था। बदमाशों ने पहले व्यापारी की आंखों में मिर्च डाली और फिर ज्वेलरी से भरा थैला और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।