
दहेज की माँग पूरी न होने पर विवाहिता को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन,कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर में प्रदेश सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता को ससुराल वालों ने स्कॉर्पियो कार और 25 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया। पीड़िता की बिगड़ती हालत के बाद जांच में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई।
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके आदेश पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया।
2003 में हरिद्वार के जसवावला निवासी युवक से पीड़िता की शादी हुई थी। शादी में दी गई नकदी और गाड़ी से ससुराल वाले असंतुष्ट थे। उन्होंने बार-बार पीड़िता को प्रताड़ित किया और बड़ी गाड़ी व नकदी की मांग की। पंचायत के बाद पीड़िता ससुराल लौटी, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने पीड़िता को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगवाया। जांच में पति एचआईवी नेगेटिव पाया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता के माता-पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
बाइट्स -:
मुमतेस,पीड़िता की मां
कुमार सैनी, पीड़िता के पिता