
लोकायुक्त न्यूज़
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक भाजपा नेता के जनसेवा केंद्र पर जाली प्रमाणपत्र बनाने का बड़ा रैकेट चल रहा था। बुधवार को पुलिस, एसओजी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर इस अवैध गतिविधि का खुलासा किया।
सेना और रेलवे भर्ती में हो रहा था फर्जी प्रमाण-पत्रों का इस्तेमाल
मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पाया गया कि जाली प्रमाणपत्र सेना और रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में उपयोग किए जा रहे थे।
मौके से ये सामान जाली दस्तावेज बरामद हुए -: 27 आधार कार्ड। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र।
पैनकार्ड और मतदाता पहचान पत्र।
डिजिटल उपकरण : 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, थंब स्कैनर और वेब कैमरा
अन्य सामान : अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की 6 मोहरें
आरोपी फरार : भाजपा नेता मुकेश देवल और उसका भाई छापेमारी के दौरान मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर रैकेट की विस्तृत जांच की जाएगी।