
महाकुम्भ : प्रयागराज से सटी सीमा पर बनाये गए बंकर,सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से होगी निगरानी
लोकायुक्त न्यूज़
आगामी महाकुंभ को देखते हुए जौनपुर जिले में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रयागराज से सटी जौनपुर की सीमा पर बंकर बनाए जा रहे हैं और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।
यहां से होकर महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरेंगे, इसलिए जौनपुर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई है। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।
सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को रोका जा सके। जौनपुर पुलिस ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया है।