
महाकुम्भ प्रयागराज में “आईटी बाबा” के नाम से मशहूर अब विवादों के घेरे में
लोकायुक्त न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ प्रयागराज से है जहाँ सोशल मीडिया पर वायरल हुए “आईटी बाबा” अब विवादों में फंस गए हैं। उन्हें जूना अखाड़े से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज ने बताया कि आईटी बाबा ने गुरु-शिष्य परंपरा का पालन नहीं किया और अपने गुरु व पिता के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें कही हैं, जिन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं बताया जा सकता। इसी कारण उन्हें जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया है।