
कुशीनगर में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,हत्या की आशंका
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौन गांव में बुधवार सुबह एक बागीचे से प्रेमी युगल के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान राहुल निषाद (20 वर्ष) पुत्र अशर्फी निषाद एवं आशु कुशवाहा (18 वर्ष) पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे और पड़ोसी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन जातिगत भेदभाव के कारण उनके परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। गांव में इस मुद्दे को लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी थीं।

जबकि राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था तथा तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था। वहीं, आशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, जबकि राहुल 10वीं पास था। घटना के संबंध में आशु के परिजनों ने कुछ समय पूर्व थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस राहुल के घर भी पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के शव गांव के समीप एक बागीचे से बरामद हुए। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। राहुल की पैंट पर खून के निशान और आशु के सिर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।