
कुशीनगर में लाइफ केयर फार्मेसी ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के सिधुआ बाजार स्थित लाइफ केयर फार्मेसी परिसर में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन लाइफ केयर फार्मेसी के संचालक डा. कृष्णा कुशवाहा एवं उनके सहयोगियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के उद्देश्य से किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सागर कृष्ण मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उक्त शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा मौर्य ने ल्यूकोरिया, गर्भाशय की गांठ, स्तन में गठान जैसी समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की जांच कर परामर्श दिया। वहीं, डॉ. अभ्युदय मौर्य ने जोड़ों का दर्द, नसों की कमजोरी, पथरी एवं अन्य पेट रोगों से ग्रसित मरीजों का उपचार किया। शिविर में डॉ. सागर कृष्ण मौर्य, डॉ. अरुण कुमार तिवारी, डॉ. अनिल कुशवाहा, डॉ. नन्दलाल कुशवाहा, डॉ. लल्लन कुशवाहा, डॉ. आनंद कुमार एवं डॉ. कृष्णा कुशवाहा ने भी अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कीं।शिविर का संचालन सुरजीत कुशवाहा एवं डॉ. हरिनारायण कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। दवा वितरण में संदीप कुशवाहा, अरविन्द कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, अमित कुशवाहा, तब्बसुम अंसारी एवं सुदर्शन मौर्य का विशेष योगदान रहा। उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबहादुर कुशवाहा, छांगूर कुशवाहा, गुड्डू कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।