
कुशीनगर की सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित, डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
प्रत्येक विद्यालय की लागत 25-30 करोड़, 5 से 10 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सशक्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की परिकल्पना को साकार रूप देने के उद्देश्य से जनपद कुशीनगर की सभी तहसीलों में इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इस अत्याधुनिक विद्यालय की स्थापना के लिए प्रति विद्यालय 25 से 30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत निर्धारित की गई है। प्रत्येक विद्यालय न्यूनतम 5 एकड़ और अधिकतम 10 एकड़ भूमि पर निर्मित होगा।
स्मार्ट क्लास से लेकर रोबोटिक लर्निंग सेंटर तक की सुविधा
डीएम तंवर ने बताया कि मॉडल कंपोजिट विद्यालय में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था होगी। कक्षा 11 एवं 12 में विज्ञान, गणित, वाणिज्य एवं कला वर्ग की आधुनिक शिक्षण कक्षाएं संचालित होंगी। 30 कक्षा-कक्षों से युक्त विद्यालय भवन में लगभग 1500 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सकेंगे। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी लेबोरेट्री, कंप्यूटर व भाषा प्रयोगशाला, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए पृथक पुस्तकालय, एनसीसी, म्यूजिक, क्राफ्ट रूम, रोबोटिक लर्निंग सेंटर, मेडिकल कक्ष, ऑडिटोरियम, सीसीटीवी युक्त कंट्रोल सेंटर, प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम, रिकॉर्ड रूम जैसी सुविधाएं होंगी।
खेल और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान
बच्चों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल में ओपन जिम, दौड़ ट्रैक, वॉलीबॉल/बैडमिंटन कोर्ट, साइकिल पार्किंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, आरओ युक्त शीतल पेयजल, दिव्यांग जनों हेतु रैम्प, और खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। साथ ही 1000 बच्चों के लिए मॉड्यूलर किचन और डायनिंग हॉल भी होगा।
भूमि चिन्हांकन पूर्ण, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में तहसीलवार एसडीएम को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत भूमि चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। चिन्हित स्थलों में
- तहसील पडरौना: ग्राम ढोरही – 29000 वर्ग मीटर
- तमकुहीराज: ग्राम रजवटिया – 22257 वर्ग मीटर
- कसया: ग्राम नदवा विशुनपुर – 34398 वर्ग मीटर
- हाटा: ग्राम मुजहना हेतिमपुर – 21120 वर्ग मीटर
- कप्तानगंज: ग्राम अमडरिया – 43750 वर्ग मीटर
- खड्डा: ग्राम नवल छपरा – 27480 वर्ग मीटर
डीएम तंवर ने कहा कि शासन से बजट आवंटन प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह परियोजना जिले के शैक्षिक भविष्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी।