कुशीनगर: बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने पर युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी से की मारपीट
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले में हेलमेट के बिना पेट्रोल न देने के आदेश का पालन करते हुए एक पेट्रोल पंप कर्मी को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। रामकोला थाना क्षेत्र के एनएच 730 स्थित “मा धर्मसमधा मन्दिर के पास HP पेट्रोल पंप” पर एक युवक ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार करने पर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट कर दी। यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवाने पहुंचा। पेट्रोल पंप कर्मी ने जिलाधिकारी के “नो हेलमेट, नो फ्यूल” आदेश का पालन करते हुए उसे पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस पर युवक आगबबूला हो गया और पेट्रोल पंप कर्मी से बहस करने लगा। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिलाधिकारी का आदेश
जिलाधिकारी ने 26 जनवरी से जिले के सभी पेट्रोल पंपों को “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। आदेश का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत हेलमेट के बिना किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल देने पर सख्त रोक लगाई गई है।
क्या कहती है पुलिस
घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मी ने रामकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।