
कुशीनगर की धमाकेदार जीत, ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह समाज में सद्भावना और एकता का देता है संदेश: राजेश राव
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के पतया में आयोजित अमर शहीद वीर अशफाक उल्लाह खान दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को कुशीनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलजी इलेवन को नौ विकेट से हराकर विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच का आगाज तिरंगा यात्रा और राष्ट्रगान के साथ हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खिलजी इलेवन की टीम 10 ओवर में केवल 34 रन ही बना सकी। कुशीनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब सोमिल और मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान नमन को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की गई और सभी खिलाड़ियों को एक-एक साइकिल से सम्मानित किया गया।
खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह समाज में सद्भावना और एकता का देता है संदेश: राजेश राव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भइया ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा, “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह समाज में सद्भावना और एकता का संदेश देता है।”
इस अवसर पर ग्राम प्रधान समीउल्लाह खान, जहांगीर खान, डिंपल पांडेय, सत्य प्रकाश राव, पिंटू तिवारी, शमशाद खान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका आलम और शोनु ने निभाई, जबकि कमेंट्री छोटी यादव ने की।