कुशीनगर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान संजीव और आनंद के रूप में हुई है, जो बेलवानिया गांव के निवासी थे। वहीं, घायल युवक सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है।