
कुशीनगर:अज्ञात वाहन ने स्कूली बच्चों को कुचला, दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। अज्ञात पिकअप वाहन ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चों के झुंड को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान प्रिंस सिंह (8 वर्ष), पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी खेम मटिहनियां, थाना विशंभरपुर (जो अपने नाना जूठन सिंह के घर बाघाचौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था) और रवीश यादव (12 वर्ष), पुत्र पप्पू यादव, निवासी बाघाचौर के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आरके पब्लिक स्कूल में यूकेजी के छात्र थे।
कैसे हुआ हादसा
शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर बच्चे छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। तमकुहीराज-अहिरौलीदान मार्ग पर बेदूपार दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से आकर बच्चों के झुंड को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ बच्चों को हल्की चोटें आईं।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया।