
कुशीनगर: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, शादी की खुशियाँ मातम में बदली
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के खेमेंछपरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा पिपराइच-गोरखपुर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां उनकी बाइक खड़ी जेसीबी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पिपराइच पुलिस ने शवों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतकों की पहचान खेमेंछपरा गांव निवासी कलीमुल्लाह अंसारी के बेटे सिजारत (23) और तशीर (24) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त बुधवार शाम 5 बजे बाइक से अपने दोस्त की बुआ के घर गए थे। लौटते समय ओवरब्रिज के पास सामने से आई तेज रोशनी के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधा खड़ी जेसीबी से जा टकराए। परिवार के लोगों के अनुसार, दोनों की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं और ईद के बाद उनका निकाह होना था। लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी के घर में अब सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही है और पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।