
कुशीनगर:संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया गया है। फिलहाल, परिजनों से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।