कुशीनगर:रामकोला में स्वास्थ्य विभाग और आईसीएमआर द्वारा टीबी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। रामकोला के उर्दहा उपकेंद्र पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के संयुक्त प्रयास से टीबी जांच और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मुफ्त जांच व उपचार प्रदान करना था।
कैंप में मरीजों की बलगम जांच के साथ-साथ उनकी छाती का एक्स-रे भी पोर्टेबल फोल्डेड एक्स-रे मशीन से किया गया। आईसीएमआर की टीम से वैज्ञानिक डॉ. शैलेश मौर्य और उनके सहयोगी आशुतोष त्रिपाठी ने एक्स-रे प्रक्रिया को अंजाम दिया। टेक्निकल सपोर्ट में प्रिंस यादव, सुधाकर राय, और रवि चौहान ने सहयोग किया।
उर्दहा की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) अनामिका रौनियर ने मरीजों का सामान्य परीक्षण किया। परसौनी की सीएचओ पूजा वर्मा और मोतीपाकड़ की सीएचओ रिंकी गौतम ने मरीजों को दवाएं वितरित कीं और ठंड व टीबी के लक्षणों के बारे में जागरूक किया। रामकोला सीएचसी के एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) राम प्रकाश गौतम ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं जैसे सरिता देवी, मजरून निशा, आभा सिंह, चित्रलेखा, सुगिया, उर्मिला देवी, सुमन देवी, और अनिता देवी ने मरीजों को शिविर में लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रेडियो प्रज्ञा की टीम भी इस आयोजन में सक्रिय रही। शिविर के दौरान 70 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया गया और बलगम के नमूने लिए गए। 100 से अधिक मरीजों को सामान्य जांच के बाद दवाएं वितरित की गईं। जिला टीबी रोग विभाग से विशाल जायसवाल ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। रेडियो प्रज्ञा के मैनेजर तेज नारायण श्रीवास्तव और आरजे नवनीत ने जागरूकता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।