Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन, थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन,थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

blank लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। थाई मोनेस्ट्री परिसर में आयोजित चार दिवसीय बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह के तीसरे दिन भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गई। थाई बौद्ध भिक्षुओं और अतिथियों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर चीवर अर्पित किया। इस अवसर पर थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ हुआ।

भगवान बुद्ध की विशेष पूजा

blank शनिवार को था थे बोदी योंग और मुख्य थाई मंदिर के प्रमुख भंते फ़्राविडेस्चेरियन (डॉ. पी सोम पोंग) के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान थाई अतिथि श्रीसमिथ पोंगरीथ, मिसेज किरिनरात, चिया युवान, मिसेज अमपोर्न, मिसेज विफा, चावा लित और अन्य भिक्षुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा की।

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

blank पूजन कार्यक्रम के बाद थाई कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया।

थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ

थाई परंपरा के अनुसार थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ. बीएन सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट रंजीत, फार्मासिस्ट भारतेंदु भूषण की टीम ने 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं।

समारोह में श्रद्धालुओं की भागीदारी

इस धार्मिक आयोजन में भंते सोन क्रान, भंते कितिफ़ान, भंते अचान पविन, भंते समित सहित अन्य भिक्षुओं ने भाग लिया। साथ ही ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज कुमार यादव, गौतम शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।  
  Click to listen highlighted text! कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन, थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन,थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। थाई मोनेस्ट्री परिसर में आयोजित चार दिवसीय बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह के तीसरे दिन भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गई। थाई बौद्ध भिक्षुओं और अतिथियों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर चीवर अर्पित किया। इस अवसर पर थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ हुआ। भगवान बुद्ध की विशेष पूजा शनिवार को था थे बोदी योंग और मुख्य थाई मंदिर के प्रमुख भंते फ़्राविडेस्चेरियन (डॉ. पी सोम पोंग) के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान थाई अतिथि श्रीसमिथ पोंगरीथ, मिसेज किरिनरात, चिया युवान, मिसेज अमपोर्न, मिसेज विफा, चावा लित और अन्य भिक्षुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा की। सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन पूजन कार्यक्रम के बाद थाई कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया। थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ थाई परंपरा के अनुसार थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ. बीएन सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट रंजीत, फार्मासिस्ट भारतेंदु भूषण की टीम ने 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं। समारोह में श्रद्धालुओं की भागीदारी इस धार्मिक आयोजन में भंते सोन क्रान, भंते कितिफ़ान, भंते अचान पविन, भंते समित सहित अन्य भिक्षुओं ने भाग लिया। साथ ही ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज कुमार यादव, गौतम शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।  

कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन, थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन,थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

blank

लोकायुक्त न्यूज

कुशीनगर। थाई मोनेस्ट्री परिसर में आयोजित चार दिवसीय बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह के तीसरे दिन भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गई। थाई बौद्ध भिक्षुओं और अतिथियों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर चीवर अर्पित किया। इस अवसर पर थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ हुआ।

भगवान बुद्ध की विशेष पूजा

blank

शनिवार को था थे बोदी योंग और मुख्य थाई मंदिर के प्रमुख भंते फ़्राविडेस्चेरियन (डॉ. पी सोम पोंग) के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान थाई अतिथि श्रीसमिथ पोंगरीथ, मिसेज किरिनरात, चिया युवान, मिसेज अमपोर्न, मिसेज विफा, चावा लित और अन्य भिक्षुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा की।

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन

blank

पूजन कार्यक्रम के बाद थाई कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया।

थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ

थाई परंपरा के अनुसार थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ. बीएन सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट रंजीत, फार्मासिस्ट भारतेंदु भूषण की टीम ने 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं।

समारोह में श्रद्धालुओं की भागीदारी

इस धार्मिक आयोजन में भंते सोन क्रान, भंते कितिफ़ान, भंते अचान पविन, भंते समित सहित अन्य भिक्षुओं ने भाग लिया। साथ ही ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज कुमार यादव, गौतम शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

  • Related Posts

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!