
कुशीनगर:बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह में विशेष पूजन,थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। थाई मोनेस्ट्री परिसर में आयोजित चार दिवसीय बुद्ध धातु शोभायात्रा समारोह के तीसरे दिन भगवान बुद्ध की विशेष पूजा-अर्चना की गई। थाई बौद्ध भिक्षुओं और अतिथियों ने महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की लेटी प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर चीवर अर्पित किया। इस अवसर पर थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ हुआ।
भगवान बुद्ध की विशेष पूजा
शनिवार को था थे बोदी योंग और मुख्य थाई मंदिर के प्रमुख भंते फ़्राविडेस्चेरियन (डॉ. पी सोम पोंग) के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान थाई अतिथि श्रीसमिथ पोंगरीथ, मिसेज किरिनरात, चिया युवान, मिसेज अमपोर्न, मिसेज विफा, चावा लित और अन्य भिक्षुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा की।
सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन
पूजन कार्यक्रम के बाद थाई कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बौद्ध धर्म की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया।
थाई क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर प्रारंभ
थाई परंपरा के अनुसार थाई क्लिनिक में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। अतिथियों को बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ. बीएन सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट रंजीत, फार्मासिस्ट भारतेंदु भूषण की टीम ने 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित कीं।
समारोह में श्रद्धालुओं की भागीदारी
इस धार्मिक आयोजन में भंते सोन क्रान, भंते कितिफ़ान, भंते अचान पविन, भंते समित सहित अन्य भिक्षुओं ने भाग लिया। साथ ही ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड, सूरज कुमार यादव, गौतम शर्मा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।