कुशीनगर: पशु तस्करों की तलाश में एसपी ने किया बसहिया गांव में सत्यापन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पशु तस्करी और अन्य संगीन मामलों में वांछित अपराधियों की तलाश में पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बसहियां गांव में छापेमारी व सत्यापन अभियान चलाया। एसपी ने पुलिस टीम के साथ गांव के संदिग्ध स्थानों और वांछित अपराधियों के घरों की तलाशी ली। हालांकि, कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया, लेकिन पुलिस ने गांव में कई स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
गांव में पैदल मार्च और सख्त निगरानी
एसपी मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पूरे गांव में पैदल मार्च किया और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी और पशु वध को रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की गोपनीय सूची तैयार
पुलिस ने तस्करी नेटवर्क में शामिल संदिग्धों की गोपनीय सूची तैयार की है। एसपी ने बताया कि ऐसे गैरकानूनी धंधों में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इनके खिलाफ नियमित अभियान चलाए जा रहे हैं।
भारी पुलिस बल की तैनाती
इस छापेमारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना रवि कुमार राय, थाना अध्यक्ष कुबेरस्थान अजय कुमार मौर्य, थाना अध्यक्ष बिशनपुरा रामसहाय चौहान, महिला थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस और पीएससी जवान मौजूद रहे।